
सिंगरौली से बड़ी खबर बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत धारदार हथियार (पहसुल) से पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,चंद घंटे के अंदर हत्यारा आरोपी पति को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरगवां थाना क्षेत्र के जोबगढ़ कंटहियाटोला गांव की घटना
जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा.✍️
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली । बुधवार शाम बरगवा थाना क्षेत्र के जोबगढ़ गांव कंटहियाटोला निवासी एक बेरहम पति ने अपनी ही पत्नी का गला काटकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी लगते ही गांव भर में सनसनी फ़ैल गई। वहीं हत्यारोपी पति वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने की फिराक में था लेकिन घटना की जानकारी सटीक समय पर परिजनों द्वारा बरगवां पुलिस को दे दी गई। फौरन हरकत में आई बरगवा पुलिस ने घटना के आधे घंटे के अंदर हत्यारोपी पति को घेराबंदी कर रेलवे लाइन की पटरी से गिरफ्तार कर लिया। जिसे हिरासत में लेकर एक तरफ एक पुलिस टीम पूंछतांछ में लगी तो वहीं दूसरी तरफ मौके वारदात पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रभारी बरगवां निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु भिजवाने की तैयारी में जुटे रहे। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम कुंती बियार पति चरकू बियार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम जोबगढ़ कंटहियाटोला है। कुंती के पति चरकू ने ही महज चरित्र संदेह के शक मे निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जिसे सक्रिय बरगवा पुलिस टीम ने चंद घंटे के अंदर हिरासत में लेकर पूंछतांछ में जुटी हुई है।।