
—
अशोकनगर जिले के जिला पंचायत सभागार मे आजीविका मिशन और वॉटर डॉट ओआरजी संस्थान भोपाल के माध्यम मध्यप्रदेश वॉश इको सिस्टम प्रोजेक्ट 2.0 के तहत स्वयं सहायता समूह की दीदियों को स्वच्छता ऋण पर प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया।
प्रशिक्षण में Water.org के स्टेट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर श्री माखन सिंह द्वारा स्व सहायता समूह सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमे मध्य प्रदेश वॉश इको सिस्टम प्रोजेक्ट के बारे में और सभी कंपोनेट के वारे में बताया गया। जिसमें स्वच्छता ऋण के माध्यम से जल और स्वच्छता के अन्तर्गत शौचालय मरम्मत, बाथरूम निर्माण, नल कनेक्शन और पानी फिल्टर आदि के लिए ऋण ले सकते है विषयों पर चर्चा की गई और स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि अजीविका मिशन से जुड़ कर ग्रामीण महिलाएं सशक्त,स्वाबलंबी और समृद्ध हो रही है,आगामी समय में स्वच्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समूह सदस्यों को जल और स्वच्छता के लिए ऋण दिया जायेगा। कार्यक्रम में श्री अवनीश अग्निहोत्री जिला प्रबंधक कौशल,श्री अरविंद बागरी ,श्री संदीप सिंह,श्री विनोद भारद्वाज एवं 24 संकुल स्तरीय संगठन के सदस्य एवं मिशन स्टाफ़ उपस्थित रहा। सहयोगी ज़ोनल कॉर्डिनेटर प्रियांशु भारद्वाज ने प्रशिक्षण की सभी गतिविधियों को सफलता पूर्वक पूरा किया।