
चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर कांग्रेस के प्रचार अभियान पर ‘हमला’ करने का आरोप लगा. घटना मुर्शिदाबाद के नोडा विधानसभा के दमदमा-श्यामनगर इलाके की है. उस जुलूस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अधीर चौधरी मौजूद थे. आरोप है कि तृणमूल के उपद्रवियों ने अधीर चौधरी पर भी ‘हमला’ करने की कोशिश की.
हालांकि, मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता, अधीर चौधरी के निजी सुरक्षा गार्ड और पुलिस बल ने विरोध कर रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं को हटा दिया। आरोप है कि नवादा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सूफीउज्जमां ने पूरे विरोध प्रदर्शन को पीछे से समर्थन दिया है.
तृणमूल कांग्रेस विधायक शाहिना मुमताज खान ने पूरी घटना की निंदा की. उन्होंने कहा, अधीर चौधरी पर हमला नहीं हुआ. कुछ उग्र तृणमूल समर्थकों ने उन पर ‘गो-बैक’ के नारे लगाए। लेकिन चूंकि वह लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हैं, इसलिए उन्हें प्रचार करने का अधिकार है. जिन्होंने ऐसा किया, उन्होंने ठीक नहीं कियाl