
पहले चरण का प्रचार अभियान थमा , 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान
1625 प्रत्याशी मैदान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान बुधवार यानी 17 अप्रैल की शाम थम गया है । 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी । देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर कुल 1626 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं । पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्री दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत दांव पर है । 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की आठ , राजस्थान की 13 , मध्य प्रदेश की छह , असम की पांच , बिहार की चार , महाराष्ट्र की पांच , जम्मू – कश्मीर और छत्तीसगढ़ की एक – एक , मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की दो – दो , त्रिपुरा की एक , उत्तराखंड की छह , तमिलनाडु की 39 , पश्चिम बंगाल की तीन , सिक्किम , नगालैंड , अंडमान और निकोबार , मिजोरम , पुडुचेरी , मणिपुर और लक्षद्वीप में मतदान होगा ।