
सीएमएचओ डॉ पालीवाल ने चिकित्सा संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण , लू तापघात से बचाव के लिए की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं की ली जानकारी
संवाददाता :
कोजराज परिहार / जैसलमेर
जैसलमेर 14 अप्रैल 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खियां व सुल्ताना तथा उप स्वास्थ्य केंद्र तनोट का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, डॉ पालीवाल ने चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों से आगामी लू – तापघात को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा संस्थान पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, उन्होंने वार्ड में कूलरो की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं टीकाकरण , परिवार कल्याण, एनीमिया कार्यक्रम, मलेरिया क्रेश कार्यक्रम, हेड काउंट सर्वे अंतर्गत संपादित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने मलेरिया क्रेश कार्यक्रम अंतर्गत घरों में सर्वे के दौरान बुखार के रोगियों की ब्लड स्लाइड लेने, लंबे समय से पानी से भरे गमलों, परिंडो और फ्रिज की ट्रे आदि को खाली करवाने तथा क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियों का समय पर आयोजन करने के निर्देश दिए, डॉ पालीवाल ने टीकाकरण से वंचितों को टीकाकरण से शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए, डॉ पालीवाल ने कार्मिकों को आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने साथ ही मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के संबंध में सार्थक प्रयास कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ,उन्होंने टीकाकरण व संस्थागत प्रसव की लाइन लिस्टिंग भी शत प्रतिशत पूर्ण करवाने तथा मिसिंग डिलीवरी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी जिला औषधि भंडार डॉ निखिल शर्मा भी साथ उपस्थित थे