
1930 नंबर पर कॉल से शिकायत दर्ज कराएं
साइबर सेल प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को फोन इस्तेमाल करते समय सतर्कता बरतनी होगी । इससे साइबर ठगी से बच सकते हैं । ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करते समय अपना पासवर्ड कभी शेयर न करें । मोबाइल में एप डाउनलोड करते समय भी सावधानी बरती । कई एप मोबाइल फोन की संवेदनशील सूचनाओं का एक्सेस मांगते हैं लेकिन , इसको देने से पहले काफी सावधानी बरतनी चाहिए । ठगी का शिकार होने पर सबसे पहले पुलिस को सूचना देनी चाहिए । साइबर ठगी होने पर ऑनलाइन शिकायत के साथ ही 1930 नंबर पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है ।