A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण विषय पर वेबिनार संपन्न

व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण विषय पर वेबिनार संपन्न

गाडरवारा, स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण विषय पर आयुक्त उच्च शिक्षा के निर्देशनुसार प्राचार्य डा. ए. के. जैन के मार्गदर्शन में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया है , वेबिनार के संयोजक प्रो. आर. के. चौकसे ने युक्ताश्य की जानकारी देते हुए बतलाया कि गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस वेबिनार में आमन्त्रित विषय विशेषज्ञ डा. संदीप अवस्थी
सदीय अवस्थी , शोध निर्देशक हिंदी विभाग हनुमंत विवि अजमेर राजस्थान ने अपने उद्वोधन में कहा कि व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण की प्रक्रिया में व्यक्ति का संपूर्ण मानसिक, बौद्रिक विकास , परिजनों एवं गुरुओं को सम्मान देना, एवम समाज में सम्मान जनक स्थान मिलना जैसी बातें शामिल है आपने कहा कि आज की युवा पीढी जागरूक है , अच्छे व्यक्तित्व के लिए विद्यार्थी एवं गुरुयों दोनों का सामन्जस होना चाहिए। एक दूसरे की सहायता, एक-दूसरे का सम्मान करना,अपना मूल्याकंन करना एवं स्व अध्याय से व्यक्तित्व में निखार आता है, पं. सुंदर लाल शर्मा वि वि विलासपुर (छ. ग. ) के लाइफ साइंस संकाय के निदेशक प्रो. धन्जय मिश्रा ने अपने उद्वोधन में कहा कि व्यक्तित्व विकास के निर्माण में व्यक्ति का आशावादी या निराशावादी होना एक महत्वपूर्ण कारक है। आशावाद एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करता है, आपने वर्तमान परिपेक्ष्य में व्यक्तित्व विकास की आवश्यकता एवं व्यक्तित्व विकास के विभिन्न सामामों के पर जोर दिया गया। वेबिनार में वनारस हि.वि.वि .के विशेषज्ञ डा. इंद्रजीत मिश्र, शासकीय महाविद्यालय श्रीधाम के स. प्रा.डा. आभिषेक तिवारी, विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंगपुर के स. प्रा. डा. अमित ताम्रकर ने भी अपने शोध पत्रों का वाचन किया, वेबिनार का संचालन प्रो. मधु सिंह ने किया, आभार प्रदर्शन डा. दर्शन सिंह किरार ने किया, वेबिनार के आयोजन में मीडिया प्रभारी डा. सुनील शर्मा, डा. शारदा भिंडे, संदीप श्रीवास्तव, रूपेन्द कीर एवं नितेश शर्मा का योगदान रहा l

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!