वन्दे भारत न्यूज़ लाइव (मनोज सोनी) टोंक दौरे पर पीएम मोदी आज जनसभा को संबोधित करेंगे मोदी आज सुबह 11 बजे टोंक के उनियारा आएंगे मोदी टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा उम्मीदवार सुकबीर सिंह जौनपुरीया के समर्थन में विशाल रेली को सम्बोधित करेंगे । भाजपा जिला जिलाध्यक्ष अजित महेता ने दी जानकारी। केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी प्रभु लाल सैनी बीजेपी के कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद।