
हरियाणा महेंद्रगढ़ ( मंजीत कुमार )
हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के गांव धोली झाखडी में एक परिवार ने अपनी लड़की की शादी की रस्मे लड़के जैसी निभाई उन्होंने अपनी बेटी का बनवारा लड़के तरह घोड़ी पर बैठाकर निकाला।
गाव के सरपंच अमित सिंह ने बताया कि हमारे गांव के राजकुमार के परिवार ने अपनी लड़की की शादी लड़के की तरह निभाई और समाज को एक नया संदेश दिया उन्होंने बताया की उन्होंने बताया की परिवार ने अपनी बेटी की शादी में लड़के की बेटी का भी बनवारा लड़के की तरह घोड़ी पर बैठाकर और डीजे बजाकर बड़ी धूमधाम से निकाला और समाज में एक नई पहचान बनाई और लोगो को जागरूक किया की लड़के और लड़की में समाज कोई भेदभाव ना करे ।