पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.04.2024 को थाना तरया सुजान पुलिस की टीम द्वारा अहरौलीदान पुलिस चौकी के पास से अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र बलिस्टर सिह सा0 सल्लेपुर थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 पेटी अवैध देशी शराब बरामद कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-* मु0अ0सं0-115/2024 धारा 60 आबकारी अधि0
*गिरफ्तार अभियुक्त–* मनोज सिंह पुत्र बलिस्टर सिह साकिन सल्लेपुर थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार
*बरामदगी का विवरण-* 06 पेटी अवैध देशी शराब ट्रेटा पैक कुल मात्रा 54 लीटर (कीमत लगभग 15 हजार रुपये)