
उत्कृष्ट राजस्व कार्यों को संपादित करने वाले पुरस्कृत हुए
—
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने शनिवार को राजस्व कार्यो की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे विभागीय मूल काम के क्रियान्वयन मामलो में ऐसी ही स्पीड बनाए रखें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण मामलो में विदिशा जिला प्रदेश में अव्वल होने पर सभी राजस्व अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु शुभकामनाएं अभिव्यक्त की और इसी स्पीड को बनाए रखने पर बल दिया है।
कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित उक्त बैठक में कलेक्टर श्री वैद्य के द्वारा जिन बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गई उनमें राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा,कलेक्टर न्यायालय व अपर कलेक्टर न्यायालय, समस्त एस.डी.एम. न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति के साथ साथ समस्त तहसीलदार न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति के कार्यों की समीक्षा के आलावा नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन,अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणों को शामिल किया गया है। राजस्व वसूली की समीक्षा तहसीलवार , शीर्षवार परिवर्तित भू-राजस्व, उपकर, प्रीमियम , भू-भाटक भू-अर्जन प्रकरण में – भू-अर्जन प्रकरण के निराकरण एवं राशि वितरण की स्थिति तथा आपसी सहमति से भूमि कय प्रस्ताव प्रकरणों की समीक्षा एवं राशि वितरण, रजिस्ट्री की समीक्षा भू-अभिलेख – राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रकरणों की स्थिति एवं राशि वितरण की स्थिति। विभिन्न न्यायालयों में प्रचलित रेफरेंस आबीट्रेशन प्रकरण की स्थिति वर्ष 2023-24 में जिला कार्यालय, विभागीय कार्यालय,समस्त एसडीएम, तहसील के लंबित प्रकरणों इत्यादि की समीक्षा की।
सम्मान –
राजस्व प्रकरणो के निराकरण व वसूली कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य मौके पर पुरस्कृत हुए। कलेक्टर व अपर कलेक्टर के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया है।
राजस्व अधिकारियों की उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने लोकसभा निर्वाचन के लिए किए जाने वाले प्रबंधो पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा ने पांचो विधानसभाओं के एसडीएम, एआरओ को लोकसभा निर्वाचन के संबंध में जारी दिशा निर्देशो पर प्रकाश डालते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, श्री विनीत तिवारी, सुश्री निकिता तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री नितिन कुमार जैन के अलावा समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।