A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

*पुलिस ने धमकाया उल्टा तुम लोगो पर होंगी कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक से शिकायत* *फरियादी अन्नू कोल

*पुलिस ने धमकाया उल्टा तुम लोगो पर होंगी कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक से शिकायत* *फरियादी अन्नू कोल

*पुलिस ने धमकाया उल्टा तुम लोगो पर होंगी कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक से शिकायत* *फरियादी अन्नू कोल*

*मैहर*। जिला बनने के बाद मैहर में प्रशासनिक तंत्र की सक्रियता भले बढ़ गई हो,पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए मैहर वासियों को अब सतना के चक्कर नही काटने पड़ते,लेकिन मैहर थाने की पुलिस लगातार अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है,*मैहर पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौप अन्नू कोल निवासी कन्हवारा ने आरोप लागया है* कि उसकी नाबालिक बेटी को भेड़ा का मोहित कोल अपने साथ बहला फुसला कर ले गया है,मैहर थाने में पुलिस ने दिनांक14/03/2024 को गुमसुदकी दर्ज कर ली है,परिजनों ने जब पुलिस से कुछ जानना चाहा तो पुलिस ने अपना ढीला रवैया दिखाया, गुमसुदा लड़की के परिजनों ने कई जगह पुलिस के व्यवहार के बारे में बताया तो पुलिस धमकी भरे लहजे में धमकाने पीड़ित परिवार के घर तक पहुंच गई उल्टा मुकदमा दर्ज करने की बात कहने लगी जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक मैहर से पीड़ित ने की है!

*जिला पुलिस शिकायत बोर्ड की सदस्य को सौंपी शिकायत,मैहर पुलिस के व्यवहार से भयभीत है परिजन*

मैहर पुलिस के जब गुमसुदा लड़की के परिजनों को धमकाया,तो परिजनों ने पुलिस अधीक्षक मैहर को शिकायत देने के पश्चात *पुलिस शिकायत बोर्ड की सदस्य जयंती तिवारी* से मुकालत कर सभी जानकारी मौखिक रूप से दी,मैहर पुलिस द्वारा किए जा रहे दुर्व्यहार से अवगत कराया,जिला पुलिस शिकायत बोर्ड की सदस्य जिला पंचायत सदस्य जयंती तिवारी ने कहा आदिवासियों के साथ ऐसा व्यवहार पुलिस का निंदनीय है हम मामले से *प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक* को अवगत कराएंगे धमकी देने वाले पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्यवाही की जाएं और गुमसुदा लड़की के परिजनों को लेकर पुलिस अपना व्यवहार सुधारे और संतुष्ट जनक जवाब दे अन्यथा विवश होकर आदिवासी भाई बहनों के सम्मान खातिर सड़को में उतरना पड़ेगा अभी हाल ही में बगल के गांव धतूरा के रूपगंज में डबल मर्डर की आग ठंडी भी नही हुई है आदिवासी समाज के लोगो दिनों दिन समाज के ऊपर क्षेत्र में बढ़ते घटना क्रम से और पुलिसिया कार्यवाही से भारी असंतोष व्याप्त है नाबालिक लड़की के मामले में पूरा गांव आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रहा है मैं अपने क्षेत्र के जानता की उपेक्षा और उनसे इस प्रकार का ब्योहार कतई बर्दास्त नही करूंगी पुलिस का अगर आगे आम जानता के प्रति यही रवैया रहा तो लोगो में असंतोष की भावना व्याप्त होगी और इसका आगामी परिणाम पुलिस और आम जानता के लिये ठीक नही रहेंगे पुलिस आम जानता की *रक्षक बने भक्षक नही*|*

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!