A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

किड्स कैंप पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर में पंजाबी भाषा विकास समिति की बैठक

पंजाबी भाषा विकास समिति की

राज्य कार्यकारिणी का गठन

श्रीगंगानगर।(राकेश घिंटाला) किड्स कैंप पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर में पंजाबी भाषा विकास समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सरदूल सिंह जी ने द्वारा की गई तथा मंच संचालन प्रोफेसर कुलदीप सिंह ने किया प्रथम चरण में परिचय सत्र तथा पंजाबी भाषा से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। सरदूल सिंह ने राजस्थान में पंजाबी भाषा संबंधी चुनौतियों से अवगत कराते हुए संघर्षरत रहने का आह्वान किया। प्रो. कुलदीप सिंह ने पिछले वर्षों में समिति द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार सहित बताया। राजेंद्र सिंह सहू ने पैडा पंजाबी साहित्यक मैगजीन के प्रिंट एडिशन और वेबसाइट के बारे में जानकारी दी। सुखदीप सिंह खारा ने प्रतियोगिता परीक्षा में वरिष्ठ अध्यापक पंजाबी तथा व्याख्याता पंजाबी के पेपर बहुत जटिल आने के कारण पद रिक्त रहने पर पर सवाल खड़े किए । त्रिलोचन सिंह ने कहा कि कक्षा 9 से 12 की पंजाबी की पाठ्य पुस्तकों में त्रुटि सुधार होना चाहिए। इकबाल सिंह तथा जसवीर कौर जी ने पंजाबी भाषा के विकास संबंधी अपने विचार रखें।

दूसरे चरण में सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्व सहमति से पंजाबी भाषा विकास समिति की राज्य कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष.तरलोचन सिंह,प्रदेश मंत्री प्रो.कुलदीप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जसवीर कौर, इकबाल सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलजिंदर सिंह बराड़, प्रदेश उपमंत्री सुखदीप खारा,रूपेंद्र कौर, प्रदेश सभाध्यक्ष सरदूल सिंह तथा सदस्य गुरदीप सिंह रमाणा,अमरजीत सिंह, सर्बजीत कौर,तरसेम सिंह संधू, लखविंदर सिंह खोसा, लक्ष्मण सिंह भाटी,विजय कुमार,जगजीत सिंह, गुरमीत सिंह, शिवराज सिंह खोसा, सुखदेव सिंह, युद्धवीर सिंह, प्रभजोत सिंह, संदीप सिंह मुंडे चुने गए। पलविंदर सिंह, नवदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, रविंद्र सिंह, शिवरजीत, बलजीत सिंह आदि भी इस मौके पर सदस्य भी उपस्थित रहे ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!