
रीवा से बङी खबर – बिछिया थाना अंतर्गत भानपुर में सामने आई हृदय विदारक घटना। दो मासूम नहर में डूबे। नहर में नहाने गए थे दो लड़के। एक डूबने लगा तो दूसरा बचाने के चक्कर में डूबा ।दोनों की पानी में डूबने से हुई मौत। एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किया l
एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव बरामद कर पुलिस को सुपुर्द कर दिए। जहां से पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतक युवकों की पहचान धीरज कुशवाहा पिता राजकुमार कुशवाहा उम्र 16 वर्ष निवासी गोविंदगढ़ और कृष्णा कुशवाहा पिता राजेंद्र कुशवाहा उम्र 15 वर्ष निवासी बिछिया के रूप में की गई है।