
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ । सूत्रों के हवाले से मेरी जानकारी के मुताबिक कैमूर भभुआ के बेलावा थाना अंतर्गत सोनरा गांव के रहने वाले सूचित राम का पुत्र 23 वर्षीय पंकज कुमार का उसी के गांव के युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी बीच पंकज कुमार द्वारा लड़की को भगा ले जाया गया वही लड़की के परीजनों द्वारा बेलाव थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया गया था वही पुलिस द्वारा लड़का लड़की को बुलाया गया आने के बाद पुलिस द्वारा लड़की को छोड़ दिया गया और पंकज को जेल भेज दिया गया यह भी बताते चले की 25 मई को पंकज को बेल पर घर लाया गया था बीते बुधवार को घर का सामान लाने पंकज बेलाव बाजार गया था मगर वापस नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया मगर पता नहीं चला वहीं दूसरे दिन बेलाव बाजार स्थित काली मंदिर में पंकज का शव मिला शव का सर काली माता मंदिर के चरणों में पड़ा था इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई फिर शव की पहचान की गई मौके पर पहुंची बेलांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटनास्थल पर पहुंचे कैमूर एसडीपीओ ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ी घटना है वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है की लड़की के घर वालों ने हत्या किया है जबकि कैमूर पुलिस द्वारा इस मामले से संबंधित दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे छापेमारी की जा रही है कैमूर एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने कहा कि जो भी आरोपी हैं उन्हें बक्सा नहीं जाएगा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा