Uncategorized

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गम्भीरतापूर्वक तत्परता से नाबालिग बालिका को 03 दिवस में मुम्बई थाणे महाराष्ट्र से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया*

 

रिपोर्ट संदीप छाजेड़

  1. *थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गम्भीरतापूर्वक तत्परता से नाबालिग बालिका को 03 दिवस में मुम्बई थाणे महाराष्ट्र से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया*

*घटना का संक्षिप्त विवरण*- सूचनाकर्ता ने दिनांक 29.03.2024 को कोतवाली थाना में रिपोर्ट किया कि दिनांक 28.03.24 को सुबह करीबन 10.00 बजे में मजदूरी करने चली गई थी शाम को घर पर आकर देखा तो मेरी नाबालिग लड़की घर पर नही थी फिर आसपास व सभी रिश्तेदारों में फोन करके पता किया व तलाश किया लड़की का कोई पता नहीं चला, की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में गुम इंसान क्रमांक 41 /2024 बाद अपराध क्र 209/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।और अज्ञात आरोपी व अपहर्ता की पता तलाश की गई।

 

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक अवस्थी सीहोर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवम सीएसपी सीहोर श्री निरंजन सिहं राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे के नेतृत्व में गठित टीम कर तकनीकी सहायता के आधार पर भिड़ेवाड़ी कंसाई गांव थाना शिवाजी नगर जिला थाणे महाराष्ट्र से दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया।

 

  • *सराहानिय भूमिका* – उक्त कार्यवाही में निम्न अधिकारियो कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रभारी थाना प्रभारी श्री गिरीश दुबे, उप निरीक्षक विक्रम आदर्श, उप निरीक्षक लोकेश सोलंकी परि उनि किरण राजपूत, प्रधान आर. देवेन्द्र सिंह. आर. श्याम परमार, आरक्षक विकास चौरसिया, महिला आर. मंगेश मीणा महत्वपूर्ण योगदान रहा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!