A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमंडला

थाना बिछिया पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 19 मोबाइल किये गये जब्त

थाना बिछिया पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 19 मोबाइल किये गये जब्त

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज से शिवम यादव की रिपोर्ट प्रार्थी ब्रजेश उईके पिता मुन्नालाल उईके उम्र 33 साल नि० धनगांव द्वारा थाना बिछिया में दिनांक 26.03.24 की दरमियानी रात प्रार्थी की दुकान नमामि कम्प्यूटर ग्राम घुटास से अज्ञात चोरो ने दुकान मे रखे नये पुरानी मोबाइल फोन चोरी कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बिछिया मे अपराध कमांक 99/24 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान चोरो एवं चोरी गये मोबाइल फोन की तलाश हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बिछिया के निर्देशन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में थाना बिछिया की टीम गठित कर सायबर सेल मण्डला की टीम को भी प्रकरण में चोरी गये मोबाइल की तलाश हेतु निर्देशित किया गया। मामले में अज्ञात चोरो के संबंध में लगातार तलाश पताशाजी की जा रही थी। तलाश के दौरान सायबर सेल से प्राप्त जानकारी एवं मुखबिर की सूचना पर से आरोपी उदित भाषंत पिता आनंदी भाषंत उम्र 21 साल नि० रमतिला थाना मवई व अमन महंत पिता देवेन्द्रदास महंत उम्र 23 साल नि० ग्राम घुटास थाना बिछिया कब्जे से चोरी किये गये नये व पुराने कुल 19 एंड्रायड मोबाइल कीमती 84 हजार रूपये के जब्त किये गये।

विशेष भूमिका – आरोपी की गिरफ्तारी व मोबाइल फोन रिकवरी में निरीक्षक धमेंद्र धुर्वे, उपनिरीक्षक जगदीश कुमार पन्द्रो, आर रजनीकांत, संजय कटरे, धनेश, महेंद्र रहंगडाले, नवीन थाना बिछिया सायबर सेल मंडला टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!