A2Z सभी खबर सभी जिले की

*भरथना में 29वां श्री नवदुर्गा महोत्सव भूमि पूजन के साथ शुरू*

भरथना
शारदीय नवरात्र महापर्व पर होने वाले 29वें श्री नवदुर्गा महोत्सव की तैयारियां भूमि पूजन के साथ शुरू हो गई हैं। मोतीगंज स्थित राजाराम पीतल वाले के हाता में बुधवार की दोपहर समिति अध्यक्ष संजीव दीक्षित की देखरेख में आचार्य अमित मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फावड़ा चलाकर भूमि पूजन कराया।

 नवदुर्गा पंडाल में भूमि पूजन

इस मौके पर जगत जननी माँ दुर्गा का भाव ध्वज लगाया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने “जय माता दी” के गगनभेदी जयकारों के साथ आस्था व्यक्त की। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस स्थल पर 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भव्य श्री नवदुर्गा महोत्सव का आयोजन होगा तथा 2 अक्टूबर को माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू, पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल, श्री भगवान पोरवाल, अध्यक्ष संजीव दीक्षित, महामंत्री भारत पोरवाल, कोषाध्यक्ष श्याम पोरवाल, उपाध्यक्ष विपिन पोरवाल, उपकोषाध्यक्ष शैलेंद्र पोरवाल, मनोज पोरवाल, श्याम सुंदर चौरसिया, नैक्से पोरवाल, सोनू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सोनू शुक्ला, गौरव सविता, सोनू मिश्रा डीलर, कपिल पोरवाल, लालू पोरवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!