A2Z सभी खबर सभी जिले की

चामुंडा माता मंदिर कमेटी द्वारा किया भामाशाह शिवानी बाई किन्नर का सम्मान

 

चामुंडा माता मंदिर कमेटी द्वारा किया भामाशाह शिवानी बाई किन्नर का सम्मान

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

कामां डीग जिले के कस्वा कामां में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग स्थित घेरे वाली चामुंडा माता मंदिर पर भवन निर्माण में सहयोग प्रदान करने पर शिवानी बाई किन्नर का मंदिर महंत बाबा श्याम सुंदर दास एवं कमेटी द्वारा माला दुपट्टा शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। बहन शिवानी भाई द्वारा हाल ही में हुए भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया एवं प्रसन्नता जाहिर की कार्य को देखकर के उन्होंने भवन निर्माण में लगे नवीन लोहे के दरवाजों की लागत का भुगतान अपनी तरफ से सहयोग के रूप में किया एवं भविष्य में भी मंदिर कमेटी को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। अभी हाल ही में निर्मित महिला स्नानघर में टाइलों का काम होना बकाया है जिसमें शिवानी बाई द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर सभी कमेंटी द्वारा उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष राधाशरण शर्मा सचिव नितिन तमोलिया खेमराज खंडेलवाल गोविंद प्रसाद खंडेलवाल हरी कुम्हेरिया बच्चू मीणा बिरजू मीणा जगदीश पंडित जी मुरारी लाल मीणा सुरेश सोनी महेश रायपुरिया अशोक मीणा पप्पू भगत जी लक्ष्मण मीणा गिर्राज सोनी छिद्दू मीणा व हर प्रसाद नाटाणी तथा अन्य कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!