
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां डीग जिले के कस्वा कामां के निकटवर्ती गॉंव उन्धन में लगातार बारिश के कारण एक रिहायशी मकान गिर गया !
गनीमत रही कि मकान का मालिक ताहिर खान घटना के समय गाँव से बाहर था। बच्चों की माँ घर से बाहर पशुओं को चारा डाल रही थीं। इसी दौरान अचानक मकान गिर गया। जिसमें 3 भाई बहन दब गये। चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला घायल बच्चों का इलाज जारी है डाक्टरों के अनुसार अब तीनों बच्चे खतरे से बाहर हैं