
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
तीर्थराज विमल कुंड दीपदान समापन समारोह आयोजित
कामां-डीग जिले के कस्वा कामां के तीर्थराज विमल कुंड पर देव उठावनी एकादशी के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव का समापन समारोह आज राजेन्द्र बाल विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नोक्षम चौधरी उपस्थित रही ! श्री तीर्थराज विमल कुंड दीपदान महायज्ञ समिति के अध्यक्ष निहाल मीणा ने बताया कि समापन समारोह में दीपदान के आय-व्यय का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर दीपदान में सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं सहित सभी सहयोगियों का स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र बाल विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय, टीले वाले हनुमान मंदिर के पास किया गया। समारोह में श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर स्वामी हरि चैतन्य महाप्रभु, कांवड़िया मंदिर के महंत श्याम बाबा और नृसिंह जी मंदिर के महंत धनंजय दास जी महाराज ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार महासंघ अध्यक्ष कमल अरोड़ा, पंचायत समिति कामां की प्रधान सुरज्ञान और केसरी मास्टर बिलोंद शामिल हुए। इसके साथ ही कामां क्षेत्र के गणमान्य लोग भी समारोह में मौजूद रहे। सभी उपस्थित अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने तीर्थराज विमल कुंड की महिमा का बखान किया और दीपदान समारोह की भव्यता की जमकर प्रशंसा की। इस आयोजन ने क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को और मजबूत करने का कार्य किया। कमेटी सदस्य गण सहित अन्य लोग मौजूद रहे !!