
महाराष्ट्र कृषि विपणन बोर्ड के विभागीय कार्यालय के माध्यम से उत्तर अंबाझारी मार्ग पर कुसुमताई वानखेड़े भवन नागपुर मे 16से 19 मई तक आम एवं आनाज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इसमे कोंकण के प्रसिद्ध हापुस केसर व अन्य आमो के आलावा विभिन्न प्रकार के अनाजो व दालो की प्रदर्शनी व बिक्री होगी प्रदर्शनी सुबह 9से रात 9बजे तक रहेगी ।