पानी बोतल वितरण को लेकर मजदूरों में आक्रोश
पानी बोतल वितरण को लेकर मजदूरों में आक्रोश

आज जिला बोकारो बीसीसीएल एरिया ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना में पानी बोतल वितरण में विसंगति को लेकर वर्कशॉप के मजदूरो ने खान प्रबंधक राजीव कुमार से वर्कशॉप
के मजदूरों ने पानी बोतल के लेकर हंगामा किया । मजदूरों का आरोप है कि सभी मजदूरों को पानी बोतल दिया जा रहा है परन्तु वर्क शॉप के मजदूरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है । इस संबंध में सैकड़ो मजदूरो ने हस्ताक्षर कर परियोजना पदाधिकारी को पत्र लिख कर पानी बोतल एंव तौलिया देने की मांग किया । इस मौके पर यूनियन प्रतिनिधि बिनोद बिहारी महतो, पाचु राम, क्युम आलम , नरेश प्र० महतो, रंजीत राय , रंजीत सिंह , रोहणिया मोहली , नरेश महतो , काली पदो सिंह , बाटुल दिगार , हाकिमुद्दीन , दीनु तुरी , हरे कृष्णा दिगार , मुकेश मिश्रा , बाबुलाल सिंह , गणेश महतो, गणेश रजवार , कालीचरण मांझी , शंकर धोबी , जगदीश दिगार , अर्जून मांझी एंव सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे।