A2Z सभी खबर सभी जिले की

महावीर प्रभु का जन्मवाचन परम्परा की अलौकिक अनुभूति

 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

Related Articles

मनावर। जिला धार।। तप, संयम और आराधना का पर्यूषण पर्व श्वेतांबर जैन समाज बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा हैं। महावीर भवन में पर्युषण पर कृपा प्रदाता ज्ञानगच्छाधिपती बहुश्रुत पंडित रत्न श्री प्रकाशचंद जी म सा की आज्ञानुवर्तनी पूज्या महासति श्री रचनाजी म सा ठाणा -4 की निश्रा में मनावर में अट्ठाई, पचोला, तेले आदि तपस्या गतिमान हैं | आपने प्रवचन में नारी को देवो की भी पूजनीय बताया है | आपने बताया नारी रूप धन प्रदाता माँ लक्ष्मी, बुद्धि ज्ञान प्रदाता माँ सरस्वती और सही राह बताने वाली माँ दुर्गा भी है | आज श्वेताम्बर जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन कार्यक्रम मनाया गया | सर्वप्रथम मंगलाचरण स्वाती ओरा, सुरभी ओरा और आयुषी खटोड ने प्रस्तुत किये।समाजजनो में माता के चौदह स्वप्न जी, अष्ट मंगल, आरती आदि की बोलियाँ लगाई गई ।

श्वेताम्बर जैन समाज के आकेश नवलखा ने बताया कि स्थानीय शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में समाज के संजय खटोड, अनमोल खटोड, अंतिम खटोड़ ने भगवान की आंगी सजाने का सौभाग्य प्राप्त किया। जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ द्वारा स्थानीय महावीर भवन स्थानक से बैंड बाजे के साथ भगवान की प्रतिमा, त्रिशला माता के चौदह स्वप्न के चिन्ह व पालना जी के साथ चल समारोह निकला। भगवान महावीर स्वामी की जय के नारों से वातावरण धर्ममय हो गया | भगवान महावीर के जन्म वाचन का परचा सचिन भंडारी द्वारा पढ़ा गया और भगवान के जयकारे लगाए गए। मंदिर में भगवान महावीरजी को पालने में बिठाकर समाजजनों ने पालने मे झुलाया।

शेषमल खटोड परिवार ने समाजजनों को हाथों से केसर व चंदन के छापे लगाये। पालना के लाभार्थी संजय पारसमल खटोड़ परिवार रहे। इस अवसर पर श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ अध्यक्ष प्रवीण खटोड़, प्रवीण ओरा, पारसमल नवलखा, समीरमल जैन, संतोष काकरेचा, सुमित खटोड़, कैलाश काश्मीया, प्रेमचंद नवलखा, शेखर खटोड, अनिल ओरा, राजेश काकरेचा, रितेश फूलेरा, अभिषेक भंडारी, राकेश खटोड, अमित नाहर आदि श्रीसंघ सदस्य उपस्थित थे। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान, गौतम स्वामी, राजेंद्र सूरीश्वर जी गुरुदेव एवं मणि भद्र जी की आरती लाभार्थी परिवार द्वारा की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!