A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

कटनी के छात्रों की मांग ज़ोरों पर: तिलक कॉलेज में शुरू हों LLB और BA LLB कोर्स

कटनी जिले के उच्च शिक्षा संस्थानों में विधिक शिक्षा (Legal Education) की कमी को लेकर छात्रों के बीच असंतोष तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में, स्थानीय छात्रों ने तिलक कॉलेज में LLB और BA LLB पाठ्यक्रमों की शुरुआत की पुरज़ोर मांग की है।

छात्रों का कहना है कि जिले में क़ानून, सामाजिक न्याय और प्रशासन जैसे विषयों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद, सरकारी स्तर पर कोई भी विधि पाठ्यक्रम यहां उपलब्ध नहीं है। इस कारण छात्रों को रीवा, जबलपुर या सतना जैसे शहरों की ओर पलायन करना पड़ता है, जिससे न सिर्फ आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि मानसिक तनाव भी उत्पन्न होता है।

छात्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि तिलक कॉलेज पहले से ही रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (R.D.V.V.) से संबद्ध है और विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। ऐसे में कॉलेज में विधि संकाय की स्थापना करना व्यावहारिक और आवश्यक दोनों है।

छात्र प्रतिनिधियों का कहना है कि यह मांग केवल व्यक्तिगत सुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय समानता और शैक्षिक अधिकार से जुड़ा मुद्दा है। छात्रों ने बताया कि वे जल्द ही एक विधिवत ज्ञापन तैयार कर जिला प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग को सौंपेंगे, ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र से LLB और BA LLB जैसे कोर्सेस की शुरुआत संभव हो सके।

Related Articles

📌 मुख्य बातें:

जिले में विधि पाठ्यक्रमों की अनुपलब्धता पर छात्रों में नाराज़गी

तिलक कॉलेज में कानून संकाय शुरू करने की मांग

छात्रों का दावा: पलायन रोकने और समान शिक्षा अधिकार के लिए जरूरी

ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की उम्मीद

 

Back to top button
error: Content is protected !!