A2Z सभी खबर सभी जिले की

चतुर्थ ईएमआरएस राज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

अपर कलेक्टर ने विजेता टीम शहडोल एवं झाबुआ को दी बधाई, भेंट की स्मृति चिन्ह

✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

*अनुपपुर* अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडे ने कहा है कि जिले एवं प्रदेश के खिलाड़ी हमारा गौरव है। प्रदेश के खिलाड़ी न केवल खेल मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि वे राज्य का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन कर रहे हैं। खेल अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक है, जो युवाओं को सही दिशा प्रदान करता है। खिलाड़ियों की उपलब्धियाँ प्रदेश की पहचान को मजबूत करती हैं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती हैं। सरकार एवं प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न योजनाएँ और सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपर कलेक्टर ने कहा कि हमारे खिलाड़ी प्रदेश की असली धरोहर हैं, जिन पर हमें गर्व है। अपर कलेक्टर श्री पांडेय आज अनूपपुर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित चतुर्थ ईएमआरएस राज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Related Articles

*झाबुआ एवं शहडोल की टीम रही विजेता*

चौथे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, जबलपुर व शहडोल जोन के अंतर्गत 20 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिनमें बालक वर्ग में 12 टीमे तथा बालिका वर्ग में 8 टीमे शामिल हैं। जिसमें बालक वर्ग में अनूपपुर एवं झाबुआ के बीच मुकाबले में झाबुआ 1-0 विजेता रहा तथा अनूपपुर उपविजेता रही तथा बालिका वर्ग में मंडला तथा शहडोल के बीच मुकाबले में शहडोल 4-0 से विजयी रहा तथा मंडला उपविजेता रहा।

*विजेता एवं उपविजेता टीम को अपर कलेक्टर ने वितरित किया स्मृति चिन्ह*

अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय विजेता एवं उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किया था। उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री मुलायम सिंह परिहार, अजय जैन क्रीड़ा प्रभारी श्री मो. खलील कुरैशी, पीटीआई श्री उपेंद्र मिश्रा, शिक्षक श्री हर्षद बंसोड़, सुश्री स्तुति पाण्डेय सहित शिक्षक/शिक्षिका तथा प्रतिभागी विद्यार्थी तथा मार्गदर्शी शिक्षक, खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!