
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के कामा से ख़बर है कि भरतपुर सांसद संजना जाटव आज कामां विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी ! सांसद प्रतिनिधि चंदनसिंह जाटव ने बताया कि सासंद संजना जाटव विधानसभा के कई गांवों का दौरा कर वहाँ हो रही परेशानी को सुनकर निस्तारण करने की कोशिश करेंगी ! सांसद का कामां विधानसभा में काफी लगाव रहा है ! आये दिन सांसद अपने प्रतिनिधि चंदन सिंह जाटव से दूरभाष के जरिये परेशानियों का जायजा लेती रहती हैं !