
मेधावियों को दिया पुरस्कार , खिले छात्रों के चेहरे
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में वर्ष 2023-24 के बोर्ड परीक्षा एवं गृह परीक्षा के उन मेधावी छात्रों को पुरस्कार से अलंकृत किया गया जिन्होंने परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया । इस कार्यक्रम का मुख्य | आकर्षण विद्यालय के पूर्व छात्र नागेश वार्ष्णेय जी द्वारा जीव विज्ञान वर्ग के इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र आकाश शर्मा को एक स्मार्ट वॉच एवं विद्यालय के ही पूर्व छात्र अभिनव जैन जी द्वारा इंटरमीडिएट के छात्र हेमंत कुमार , कुणाल कुमार एवं हाई स्कूल के छात्र यश कुमार को नगद पुरस्कार देना रहा । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण के साथ की गई पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं विद्यालय के विशिष्ट संरक्षक माननीय जगवीर किशोर जैन ने छात्रों को पुरस्कार एवं आशीर्वाद प्रदान किया एवं उन्होंने कहा कि इन छात्रों से अन्य छात्रों को प्रेरणा लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए । प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार जैन , प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार जैन , मनोज कुमार जैन उप प्रबंधक , नरेश कुमार जैन अंकेक्षक , अनिल मोहन सिंह जैन , प्रमेन्द्र कुमार जैन सदस्य कार्यकारिणी ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रदीप कुमार जैन , शक्ति प्रकाश , प्रदीप कुमार जैन प्रवक्ता , राजेश गुप्ता , महेश चंद्रा , संजीव शर्मा , कौशल किशोर गौतम , पंकज कुमार , सुरेश चंद्र , डॉक्टर जयवीर उपाध्यक्ष , दीपक जैन , बी ० के ० गौतम , ऋषभ जैन आदि उपस्थित रहे ।