A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

कोंडागांव पुलिस ने सुलझाई अधजली लाश की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार प्रेम संबन्ध के कारण दोस्त ने की दोस्त की हत्या

कोंडागांव…….. दिनांक 20.04.2024 को मुक्तिधाम कोण्डागॉव मे कुछ लोग अपने परिजन का अस्थी बीनने आये थे उन्होने शव दाह शेड के नीचे एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था मे जलते हुये देखा जिसके शरीर पर चोट के निशान थे । जिसे उन्हे मृतक की हत्या होने और उसे जलाकर नष्ट करने का संदेह हुआ तब उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार कोण्डागॉव ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये मृतक को पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशन प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे के मार्ग दर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण में कोण्डागॉव पुलिस एवं सायबर सेल की टीम गठित कर मृतक के परिजन व आरोपी की पता तलाश में जुट गई कुछ घण्टे बाद आस पास के लोगो से पुछताछ करने पर मृतक का प्रकाश नाग निवासी फरसगॉव का होना पता चला। मृतक के परिजन थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि प्रकाश नाग 15 दिन से विजय नुरेटी के साथ नारंगी मुक्तिधाम स्थित शौचालय आवास मे रह रहे थे । उसी के द्वारा किसी बात को लेकर प्रकाश नाग की हत्या करने की सम्भावना बताने कि प्रार्थी कि रिपोर्ट थाना कोण्डागॉव मे अपराध क्रमांक 121/2024 धारा 302 , 201 भादवि का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
मामले मे संदेही विजय नुरेटी जो कि घटना के बाद मुक्तिधाम से फरार हो गया था कि सरगरमी से खोजबीन की गई संदेही विजय नुरेटी को हिरासत मे लेकर पुछताछ की गई जिस पर विजय नुरेटी बताया कि प्रकाश नाग के साथ कुछ दिन पुर्व ही दोस्ती हुयी थी । प्रकाश नाग के द्वारा आरोपी की प्रेमिका के साथ दोस्ती हो गई घटना दिनांक के एक दिन पुर्व आरोपी ने प्रकाश नाग व अपने प्रेमिका को आपत्ति जनक स्थिति मे देखा उसी समय आरोपी ने प्रकाश नाग की हत्या करने की ठानी। दिनांक 19.04.2024 को आरोपी विजय नुरेटी और प्रकाश नाग के मध्य विवाद हुआ। आरोपी ने प्रकाश नाग को राड, डण्डा ,लोहे की पाईप व फावडा से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी और शाम तक शौचालय के कमरे मे था। फिर शराब पीने चला गया। रात को 03.00 बजे वापस मुक्तिधाम (शौचालय) आया और साक्ष्य मिटाने के लिये मृतक का शव के पैर को गमछा से बांधकर घसिटते हुये । शव दाह शेड के पास ले गया और उसके शव को जला दिया और वहा से भाग गया आरोपी से हत्या में प्रयुक्त राड, डण्डा ,लोहे की पाईप व फावडा जप्त किया गया । आरोपी विजय नूरेटी पिता स्व0 मुंडा राम नूरेटी उम्र 45 वर्ष निवासी हतलानार थाना. कुरुसनार जिला नारायणपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव, उप निरीक्षक अमिताभ खाण्डेकर ,सहा. उप निरीक्षक दिनेश पटेल, प्रआर 227 पन्ना देहारी, व उप निरीक्षक शाशिभूषण पटेल (सायबर सेल प्रभारी) प्रधान आरक्षक अजय बघेल आरक्षक सन्तोष कोडोपी सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!