A2Z सभी खबर सभी जिले की

गूलरभोज , गदरपुर : सिंचाई विभाग की जमीन से हटेंगे अवैध कब्जे 3 दिन का नोटिस जारी *

गूलरभोज, गदरपुर: सिंचाई विभाग की जमीन से हटेंगे अवैध कब्जे, 3 दिन का नोटिस जारी*

——

➡️ सिंचाई विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में गांव टांडा में 51 अतिक्रमणकारियों को तीन दिन में कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

Related Articles

➡️ जलाशय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 200 मीटर के दायरे में स्थित कब्जों को चिह्नित कर हटाया जाएगा।

➡️ बताया गया है कि जलाशय के पास 80 से ज्यादा परिवारों ने कब्जा किया हुआ है।

➡️ अतिक्रमणकारियों ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उनकी गैरमौजूदगी में नोटिस दीवारों पर चिपका दिया।

➡️ लोगों ने राजनैतिक सहयोग तलाशना शुरू कर दिया है।

➡️ कुछ लोग अदालत जाने की भी बात कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!