
‘ सामान्य पर्यवेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
रविवार को तमिलनाडु कैडर की सीनियर आईएएस डॉ . वेंकटेशा प्रिया ने इगलास विधान सभा क्षेत्र के तीन पोलिंग बूथों का मौके पर निरीक्षण करके तहसील पर बने कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं । सुबह हाथरस से चलकर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त हाथरस लोकसभा क्षेत्र की प्रेक्षक हाथरस रोड पर स्थित ग्राम पहाड़ीपुर में कैला माई इंटर कालेज में बने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया , यहां पर बिजली संयोजन शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया । इसके बाद वे तहसील पर बने कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया । यहां से सीधे ब्लाक परिसर व ग्राम पंचायत लालपुर में बने पोलिंग का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम महिमा राजपूत को विधान सभा क्षेत्र में बने अन्य पोलिंग बूथों पर आवश्यक जन सुविधाएं सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिये हैं । यहां से निरीक्षण करने के बाद अलीगढ़ होते हुए छर्रा विधान सभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गयीं ।