
खींवसर,नागौर,राज.-: खींवसर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के परम भक्त और पवन पुत्र हनुमान जी की जयंती इस बार विशेष संयोगों के साथ मनाई जाएगी। चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। संकट मोचन हनुमान की जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी। जिले भर के हनुमान मंदिरों में संगीतमय सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ होंगे। पंडित रामविलास शर्मा खिंवासर के अनुसार हनुमान जयंती की सुबह जल्दी स्नान करके केसरिया या लाल रंग के कपड़े पहने। हनुमान जयंती के दिन चित्रा नक्षत्र और व्रज योग है। इस साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 23 अप्रैल दिन मंगलवार को तड़के 3 बजकर 25 मिनट पर होगा। संवादाता- अमित खींवसर,नागौर,राज. 919828967336