A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized
Trending

ख़बर/समाचार

सभी को शांतिपूर्वक मतदान करने का दिया गया संदेश

गाजीपुर जमानियां लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत श्रीमान जिलाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद गाजीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जाकर वहां मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया तथा वहां मौजूद आम जनमानस से संवाद कर उन्हें लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यह बताया गया कि जनपद में चुनाव के दौरान हर पोलिंग बूथ पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगी।

यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करता है या किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने से रोकता है,मतदाताओं को किसी भी प्रकार का लालच देता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। महोदय द्वारा थाना जमानियां के ग्राम डेवढ़ी व ग्राम देवैथा में जाकर वहां मौजूद लोगों से चौपाल लगाकर संवाद किया गया।

इसके बाद महोदय द्वारा यूपी-बिहार सीमा पर स्थित देवैथा, बडौरा पुलिस पिकेट का निरीक्षण कर बॉर्डर के दोनों तरफ आने जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और उनसे पूछताछ की गई। बॉर्डर पर पिकेट ड्यूटी में लगे पुलिस के जवानों को आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके बाद महोदय द्वारा आगामी पर्व चैत्र रामनवमी के दृष्टिगत कामाख्या मंदिर पर जाकर वहां लगने वाले भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं सुरक्षा व्यवस्था रखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,जमानिया क्षेत्राधिकारी ,जमानिया एसडीएम ,जमानिया थानाध्यक्ष, अभईपुर पुलिस चौकी प्रभारी ओ पी यादव , देवैथा चौकी प्रभारी आनंद कुमार तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!