
निपुण प्रोफेशनल ने किया शालाओं का निरीक्षण
एफएलएन पाठ्यक्रम में बच्चों के स्तर का लिया जायजा
गाडरवारा। गत दिवस निपुण प्रोफेशनल सुश्री नेहा राजन ने क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र कन्या नवीन की शालाओं एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला चिरहकला, प्राथमिक शाला बगदरा एवं केवट टोला का निरीक्षण कर एफएलएन पाठ्यक्रम में बच्चों की दक्षताओं का आंकलन किया। इस दौरान चिरहकला में बीआरसी संदीप स्थापक एवं पूरे भ्रमण बीएसी पवन राजौरिया उनके साथ रहे। निरीक्षण के दौरान सुश्री राजन ने बच्चों से हिंदी विषय की पुस्तक पढवाई एवं संख्या ज्ञान के आंकलन हेतु प्रश्न पूछे। इस अवसर पर सुश्री राजन ने कहा कि स्कूली बच्चों में भाषा एवं संख्या ज्ञान की शिक्षा देने के उद्देश्य से कक्षा 1, 2 एवं 3 में एफएलएन से पढ़ाई शुरू की गई है। सभी शिक्षको को इस हेतु प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सभी शिक्षक बच्चों में भाषा एवं संख्या ज्ञान विकसित करने के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा दें