
जिला शाहजहांपुर के ब्लाक बण्डा के अन्तर्गत आने वाला गांव नारायणपुर में गेहूं की फसल काट रही कंबाइन के सिलेसर से निकली चिंगारी से हजारों एकड़ गेहूं जला और आग की चपेट में आने से 8 सरदारों के झाला जले और और भारी संख्या में स्त्री, पुरुष, बच्चे, जानवर आदि जल कर राख हो गय है
आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहूंच गई और अग्नि शमन के कर्मचारियों के अथक प्रयास से बड़ी मुश्किल महुलिया मण्डी के पास में आग काबू पाया जा सका