
*लायनेस सीएम वन संपदा का प्रथम शपथ ग्रहण संपन्न*
अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था लिनेस क्लब मैहर के द्वारा वन संपदा प्रथम कैबिनेट मीटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया,लिनेस क्लब की 57 बहनो ने इस समारोह मे हिस्सा लिया।
माँ शारदा की पवित्र नागरिक मैहर मे ऑल इंडिया लीनेस क्लब सीएम वन सम्पदा की प्रथम कैबिनेट मीटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होटल मैहर इन मे किया गया, कार्यक्रम मे जिला प्रेसिडेंट दीपा घई ने अपने पुरे कैबिनेट के साथ सपथ लिया, कार्यक्रम मे अधिकारी के रूपये मे मल्टीपल प्रेसिडेंट रत्ना ओसवाल मौजूद रही, कार्यक्रम मे मौजूद जिला प्रेजिडेंट ने जिले भर से आई सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया आज के इस शपथ ग्रहण समारोह मे लीनेस क्लब की 57 बहनो ने शपथ लिया।