
*रीवा एयरपोर्ट निर्माण कार्य अंतिम चरण में, जल्द हवाई सफर होगा शुरू*
रीवा में बनाए जा रहे एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शनिवार को निर्माणाधीन हवाई अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे और कार्यों की तेजी से संतुष्ट भी नजर आए। हालांकि संबंधित निर्माण एजेंसी व अधिकारियों को उन्होंने अंतिम चरण में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार रीवा एयरपोर्ट में रनवे, कनेक्टिंग रोड, यात्री प्रतिक्षालय भवन आदि का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जबकि एटीसी टॉवर के इंस्टालेशन का काम अपने आखिरी दौर में है। इन सबके पीछे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का भागीरथी प्रयास उल्लेखनीय है।