
रीवा रेलवे के खाते में जुड़ी एक और उपलब्धि, शुरू हुआ कोच का मेंटीनेंस
स्प्रिंग और पहिए बदलने सहित कई तरह की हो रही मरम्मत, जलबपुर के बाद रीवा में ही यह सुविधा
सिर्फ जबलपुर रेलवे में ही कोच का मेंटीनेंस होता है। जबलपुर के बाद अब रीवा में भी कोच की रिपेयरिंग का काम शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि यदि सतना और कटनी में किसी ट्रेन के कोच में किसी तरह की खराबी आती है तो मेंटीनेंस के लिए उसे रीवा लाया जा सकेगा। इस तरह रीवा में एक बड़ी सुविधा उपलब्ध हो गई है।
रीवा रेलवे स्टेशन में कोच रिपेयर शेड का निर्माण 8 करोड़ की लागत से किया गया। इस शेड को बनाने में लगभग 30 महीने का समय लग गया।