
त्यौहार भाईचारे
के प्रतीक
शांति समिति की बैठक सम्पन्न
—
विदिशा जिले का इतिहास रहा है कि सभी त्यौहार भाईचारे की भावना को और अधिक बढ़ावा देते है। आगामी त्यौहारो के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों की बिन्दुवार चर्चा आज शांति समिति की बैठक में की गई। कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक मंे उन्होंने समिति के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए जन हितैषी सुझावो के साथ-साथ आवश्यक व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारियो को दिए गए।
पुलिस कंट्रोल रूम में सम्पन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि त्यौहारो में बेहतर व्यवस्था हो इसके लिए चाक चैबंद प्रबंध पूर्व में ही सुनिश्चित किए जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यो का क्रियान्वयन करें। उन्होंने शांति समिति के पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी का समाज में प्रभुत्व है। सामाजिक जिम्मेवारी के निर्वहन में आप सबका भी सहयोग अतिआवश्यक है। उन्होंने सकारात्मक सोच, सहयोग की भावना से व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन पर बल दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि निर्वाचन संबंधी आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरूप शस्त्रों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है वहीं डीजे पर भी प्रभावी नियंत्रण के लिए अभी से प्लानिंग तैयार की जाए जो नियम है उनका हम सब मिलकर पालन करें ताकि समाज को एक नया संदेश मिलें। उन्होंने कहा कि हर आयोजनो में वालेंटियर्स का भी सहयोग लिया जाता है अतः आगामी पर्व के दौरान आयोजित होेने वाले कार्यक्रमों, विभिन्न धार्मिक जुलूसो के दौरान वालेटियर्सो सहित समिति के सम्मानीय सदस्यांे का सहयोग अति आवश्यक होता है।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने कहा कि आगामी पर्वो के दौरान किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में नगरपालिका, बिजली विभाग, यातायात, स्वास्थ्य के माध्यम से क्रियान्वित किए जाने वाले कार्यो के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
शपथ
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शांति समिति बैठक का समापन मतदाता जागरूकता की शपथ से हुआ। लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाता अपने मतो का उपयोग नियत मतदान केन्द्र पर पहुंचकर करें ओर ऐसी ही प्रेरणा अन्य को दें पर आधारित शपथ का वाचन वन मण्डलाधिकारी श्री ओमकार सिंह मर्सकोले ने वाचन किया जिसें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों, समिति के सदस्यगणों के साथ-साथ मीडियाकर्मियों ने भी दोहराया ।