जैसलमेरराजस्थान

जस्सी गिल के सुरों ने बांधा समां, मरू महोत्सव में श्रोता झूमे

मरू महोत्सव 2024 के तहत शुक्रवार शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जस्सी गिल, बबल राय,गाजी खान बरना सहित कलाकारों ने रंग जमा दिया।श्रोता देर रात तक उनके सुरों पर झूमते रहे।

जस्सी गिल के सुरों ने बांधा समां, मरू महोत्सव में श्रोता झूमे

संवाददाता : कोजराज परिहार/ जैसलमेर।

जैसलमेर,23 फरवरी।मरू महोत्सव 2024 के तहत शुक्रवार शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जस्सी गिल, बबल राय,गाजी खान बरना सहित कलाकारों ने रंग जमा दिया।श्रोता देर रात तक उनके सुरों पर झूमते रहे।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कलेक्टर प्रताप सिंह सहित अतिथियों द्वारा गाजी खान बरना और चंद्र प्रकाश व्यास को सम्मानित किया गया। प्रस्तुतियों की शुरुआत में कमायचा वादक घेवर खान ने ईडोनी गीत की प्रस्तुति दी और अन्नू ने घुटना चक्री नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं उदाराम ने अग्नि तराजू की प्रस्तुति दी साथ ही गाजी खान बरना एवं ग्रुप ने डेजर्ट सिंफनी की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।।

Related Articles

कार्यक्रम में आए पंजाबी गीत संगीत की दुनिया के सितारे जस्सी गिल और बबल राय ने जिने मेरा दिल लुटिया,मुंडे भांगड़ा,धीरे धीरे मेरी जिंदगी में आना,बापू जमींदार, कोका,दिल ले गई कुडी गुजरात दी सहित गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम,मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई,उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़,अरुण पुरोहित, कंवराज सिंह,अमरदीन फकीर सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद,प्रीति भाटिया और विजय बल्लानी ने किया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!