
गौरव विद्या मंदिर के 12 वीं के छात्रो को दी गई विदाई
महासमुन्द – जिले में श्री शंकर बाल उन्नयन सेवा समिति द्वारा संचालित हिंदी माध्यम की अग्रणी शिक्षण संस्था गौरव विद्या मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में 12वीं के छात्र-छात्राओं को कक्षा आठवीं नवमीं दसवीं तथा 11वीं के छात्र छात्राओं द्वारा विदाई दिया गया, जिसमे मुख्य अतिथि विद्यालय के संचालक तेज कुमार पंडा विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार सतपथी प्रधानाचार्य रामचंद्र बाईल उपस्थित थे ।
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । पश्चात 12वीं के समस्त छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के संचालक तेज कुमार पंडा 12वीं ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
बेस्ट अनुशासित छात्र व मिस फेयर एवं मिस्टर फेयरवेल के नामित छात्र-छात्राओं को विद्यालय के संचालक द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।जिसमें बेस्ट अनुशासित छात्र में कुमारी प्रीति पटेल , कुमारी योगिता यादव 12वीं के छात्राओं को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया एवं मिस फेयरवेल में कुमारी रश्मि नायक 12वीं तथा मिस्टर फेयरवेल में नरेंद्र पटेल 12वीं को सम्मान किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रधानाचार्य जी ने भी छात्र-छात्राओं को क्रमशः शुभकामनाएं दी !
संपूर्ण कार्यक्रम संचालन की रूपरेखा विद्यालय के शिक्षक प्रफुल्ल बारीक सर द्वारा बनाया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन खुशी पटेल, एकता नायक, देवेश साहू, पंकज पटेल, बिंदु नायक, श्वेता प्रधान, जास्मिन भोई, दीपिका यादव, मानसी दास, सीमा पटेल द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन किशोर भारती उपाध्यक्ष मनीष पटेल द्वारा किया गया संपूर्ण कार्यक्रम के पश्चात् अंत मे सहभोज का भी आयोजन किया गया।