
छिंदवाड़ा समाचार के अनुसार कोतवाली पुलिस में गुरुवार को बैतूल बाईपास पर स्थित एक यात्री प्रतीक्षालय के समीप युवक को गंजे की खेत के साथ पकड़ा उसमें पुलिस ने 6 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया मादक पदार्थ कोतवाली उमेश कालोनी में बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोपहर इमली खेड़ा चौक के आगे बैतूल बाईपास पर बने यात्री प्रतीक्षालय के समीप इसरार 32 वर्षीय पिता अनूप संसार अहमद निवासी इकलेरा चंद मेहता को घेराबंदी कर पकड़ा उसके पास से पुलिस ने बाग में रखे 120000 कीमत का गांजा मोबाइल वह बाइक बरामद की इस कार्रवाई में कोतवाली इती सी नरेश झरिया असी बृजेश रघुवंशी आरक्षक विकास बेस युवराज सिंह रविंद्र ठाकुर शैलेंद्र सिंह साइबर सेल के आदित्य रघुवंशी की विशेष भूमिका रही ।।।।।
जुन्नारदेव विधानसभा के तहत पुलिस ने डूंगरिया चौकी के ग्राम कोरिया में कार्रवाई करते हुए दुकान की जांच के दौरान 15 लीटर देशी विदेशी शराब जप्त की इसकी कीमत लगभग 8000 बताई जा रही है चौकी प्रभारी संजय मौके पर बुलाकर शराब जप्त कर कार्रवाई की ।।।।