
करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भजनलाल जाटव 98 हजार 945 मतों से विजयी घोषित*
रिपोर्ट – नाहर सिंह मीना धौलपुर
धौलपुर/करौली 04 जून।
करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने बताया कि करौली- धौलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये 19 अप्रैल को हुये मतदान की मतगणना 04 जून को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं उसके समीप राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रातः 8.30 बजे से प्रारंभ हुई। मतगणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के भजनलाल जाटव ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की इन्दू देवी को 98 हजार 945 मतों से अधिक मत प्राप्त किये।
उन्होंने बताया कि मतगणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के भजनलाल जाटव को 5 लाख 30 हजार 11, बहुजन समाज पार्टी के विक्रम सिंह को 14 हजार 112, इंडियन नेशनल कांग्रेस की इन्दू देवी को 4 लाख 31 हजार 66, निर्दलीय प्रत्याशी रामखिलाडी धोबी को 5 हजार 473 मत मिले तथा 7 हजार 460 मत नोटा पर डाले गए एवं करौली-धौलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 9 लाख 90 हजार 393 मत पडे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र *बसेडी में कांग्रेस के भजनलाल जाटव को 59 हजार 893*, बसपा के विक्रम सिंह को 1 हजार 326, भाजपा की *इन्दू देवी को 40 हजार 925*, निर्दलीय पार्टी के रामखिलाडी धोबी को 680 मत मिले। *बाडी से कांग्रेस के भजनलाल जाटव को 56 हजार 6*, बसपा के विक्रम सिंह को 2 हजार 759, भाजपा की *इन्दू देवी को 62 हजार 683*, निर्दलीय प्रत्याशी रामखिलाडी धोबी को 842 मत मिले। *धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के भजनलाल जाटव को 49 हजार 265*, बसपा के विक्रम सिंह को 2 हजार 632, भाजपा की *इन्दू देवी को 71 हजार 756*, निर्दलीय प्रत्याशी रामखिलाडी धोबी को 857 मत मिले। *राजाखेडा से कांग्रेस के भजनलाल जाटव को 49 हजार 763*, बसपा के विक्रम सिंह को 1 हजार 206, भाजपा की *इन्दू देवी को 63 हजार 588*, निर्दलीय प्रत्याशी रामखिलाडी धोबी को 600 मत मिलेे।
विधानसभा क्षेत्र *टोडाभीम से कांग्रेस के भजनलाल जाटव को 89 हजार 123*, बसपा के विक्रम सिंह को 1 हजार 261, भाजपा की *इन्दू देवी को 38 हजार 441*, निर्दलीय प्रत्याशी रामखिलाडी धोबी को 543 मत मिले। *हिण्डौन से कांग्रेस के भजनलाल जाटव को 76 हजार 81*, बसपा के विक्रम सिंह को 1 हजार 510, भाजपा की *इन्दू देवी को 59 हजार 295*, निर्दलीय प्रत्याशी रामखिलाडी धोबी को 552 मत मिले। *करौली से कांग्रेस के भजनलाल जाटव को 68 हजार 74*, बसपा के विक्रम सिंह को 1 हजार 247, भाजपा की *इन्दू देवी को 50 हजार 484*, निर्दलीय प्रत्याशी रामखिलाडी धोबी को 702 मत मिले एवं *सपोटरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के भजनलाल जाटव को 77 हजार 174*, बसपा के विक्रम सिंह को 2 हजार 64, भाजपा की *इन्दू देवी को 39 हजार 626*, निर्दलीय प्रत्याशी रामखिलाडी धोबी को 650 मत मिले। इसी प्रकार डाक मत पत्रों में कांग्रेस के *भजनलाल जाटव को 4 हजार 632*, बसपा के विक्रम सिंह को 107, भाजपा की *इन्दू देवी को 4268*, निर्दलीय प्रत्याशी रामखिलाडी धोबी को 47 मत मिले।
नोट: सभी आँकड़े प्रोविजनल हैं।