
सागर/खुरई। संसदीय सीट सागर से कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने सोमवार को शहर के मुख्य मार्गों से पैदल चलकर जनसंपर्क किया। खुरई ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट शाकिर खान के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ नगर में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क गढौला नाका स्थित कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ कर सागर नाका, पठार, झंडा चौक, परसा चौराहा, राजीव गांधी चौक से होते हुए रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुआ। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा का जगह-जगह फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। जनता के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी बुंदेला ने कहा कि आप जनता जनार्दन का आशीर्वाद मुझे मिलता है तो क्षेत्र की जनता के दुख तकलीफों को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव का कोई भी परिणाम हो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेरी पहली प्राथमिकता सागर का विकास है मैं उसी को लेकर काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से भाजपा के प्रत्याशी इस सीट से जीतते आ रहे हैं। जिन्होंने जिले की जनता को विकास के नाम पर केवल छलने का काम किया है। भाजपा सरकार कांग्रेस की योजनाओं को अपना नाम देकर चला रहीं है। उन योजनाओं को और आगे ले जाने का काम कांग्रेस की सरकार बनते ही चालू कर दिया जाएगा। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि बड़ी से बड़ी बीमारी के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सागर में नए उद्योग धंधे स्थापित होंगे, जिससे बेरोजगारी दूर होगी। इस दौरान बीना विधायक निर्मला सप्रे, हरविंदर चावला, अनुरुद्ध सिंह ठाकुर रारोंन, पीपी नायक, जितेन्द्र राजपूत, सेवा दल अध्यक्ष नवल सेन, इंद्र भूषण तिवारी, राकेश दुबे, आशू भाईजान, अंशुल परिहार सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।