A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized
Trending

06 किलोमीटर की दूरी पर, सत्यम ट्रेवल्स द्वारा वसूला जा रहा है 25/ रुपए का किराया

1.25/ रुपए प्रति किलोमीटर की दर से तय है यात्री बसों का किराया ।

रवि चक्रवती केवलारी 

लंबे समय से चल रही है लूट, छात्र-छात्राओं को भी नहीं जाता बक्सा 

 

सिवनी,केवलारी। सिवनी जिला की अंतर्गत आने वाले तहसील के ग्राम खरसारू में सत्यम ट्रेवल्स की दो यात्री बसों का आवागमन होता है, उक्त दोनों ही यात्री बसें प्रतिदिन अलग अलग समय पर ग्राम खरसारू पहुंचने के उपरांत अन्य गंतव्य स्थानो के लिए रवाना होती है। आपको बता दें कि उक्त ग्राम में किसी अन्य ट्रेवल्स की यात्री बसों का संचालन नहीं होता है । उक्त यात्री बसों में आवागमन करने वाले यात्रियों की माने तो, किसी भी यात्री बस में किराया सूची चस्पा नहीं की गई है। बसों में किराया सूची नहीं होने से यात्रियों को किराए की जानकारी नहीं मिल पाती है, इसका फायदा उठाकर बस कंडक्टर एवं उनके संचालक यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। मजबूरन यात्रियों को ये बढ़ा हुए किराया चुकाना पड़ रहा है। इसकी शिकायत के बाद भी बस संचालकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। आपको बता दें कि ग्राम खरसारू एवं केवलारी के बीच की दूरी महज़ 06 किलोमीटर शेष रह गई है, इसके बावजूद भी उक्त ट्रैवल्स द्वारा यात्रियों से 25/रुपए किराया वसूला जाता है । जो कि नियम विरुद्ध है। यहां पर उल्लेख करना आवश्यक होगा कि विगत लगभग 04 वर्ष पूर्व बेनगंगा नदी मलारा घाट पुल का निर्माण न होने की वजह से खरसारू से केवलारी जाने के लिए ग्राम मलारा से होते डोब, देवकरन टोला होते हुए केवलारी नगर पहुंचना पड़ता था , जिसकी दूरी लगभग 13 किलोमीटर होती है, किंतु विगत 4 वर्ष पूर्व ही वेनगंगा नदी मलारा घाट पर पुल का निर्माण हो जाने से ग्राम खरसारू से केवलारी नगर की दूरी महज़ 06 किलोमीटर ही शेष रह गई है, एवं वर्तमान समय में यात्री बसों का आवागमन भी इसी मार्ग से हो रहा है ।

 

दरअसल किराया सूची न होने के कारण बस कंडक्टर और यात्रियों में आए दिन विवाद की स्थिति बनती है। परिचालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं और जब कोई यात्री इसका विरोध करने की हिम्मत दिखाता है तो बस चालक और परिचालक उसे रास्ते में ही बस से उतारने की धमकी देने के साथ बस में बैठी सवारियों के बीच बदसलूकी करने को तैयार रहते हैं। उक्त बस में आवागमन करने वाले यात्रियों ने हमें बताया कि छात्र-छात्राओं से भी बस कंडक्टर द्वारा बीस-बीस रुपए किराया वसूला जाता है। यात्री बसों में आरटीओ की ओर से किराया सूची, लाइसेंस व परमिट की डिटेल, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन सिलेंडर इत्यादि सामग्रियां की उपलब्धता संबंधित अनेक निर्देश कागजों में तो जारी कर दिए गए हैं किंतु प्रतित होता है अपने वातानुकूलित दफ्तरो में बैठे संबंधित अधिकारियों द्वारा उन निर्देशो का सख्ती से पालन नहीं करवाया जा रहा है ।

 

1.25/ रुपए प्रति किलोमीटर की दर से तय है किराया ।

 

परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक बस का न्यूतनम किराया 7 रुपए तय किया गया है, जबकि सामान्य तौर पर 1 रुपए 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया तय होगा। इसके अलावा लग्जरी बसों के किराए में 25 से 75% तक की वृद्धि तय की गई है। आदेश में कहा गया है कि लग्जरी बसों जैसे डीलक्स (नॉन एसी) स्लीपर, डीलक्स (एसी) और सुपर लग्जरी कोच के तय किए गए किराए में रात्रि प्रभार यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा। रात्रि प्रभार सिर्फ सामान्य बस ऑपरेटर ही ले सकेंगे। बता दें, इससे पहले सरकार ने 28 मई 2018 को बस का किराया 1 रुपए प्रति किलोमीटर तय किया था, लेकिन अब इसे 1 रुपए 25 पैसे किया गया ।

 

नहीं हो रही बसों के विरुद्ध कार्रवाई-

 

यात्री अभिषेक बघेल , राजू राजपूत, चरण सिंह कुशवाहा डेमन (राज) बघेल, आदित्य राजपूत का कहना है कि किसी भी बस में किराया सूची नहीं लगाने से मनमाना किराया का भुगतान करना पड़ रहा है। इन दिनों बस मालिकों को कार्यवाही का डर नहीं है इसके कारण यात्रियों से अधिक कराया वसूल करने के साथ-साथ उनके साथ अभद्र व्यवहार करने की भी शिकायतें सामने आ रही हैं।

 

इनका कहना है

 

ग्राम खरसारू केवलारी के बीच चलने वाली यात्री बसों से अत्यधिक किराया वसूला जा रहा है, महज़ 06 किलोमीटर दूरी के 25/रूपए लेना अनुचित है, अधिकारियों द्वारा उक्त बस संचालक पर कार्रवाई करना चाहिए ।

 

राजू राजपूत, यात्री निवासी ग्राम खरसारू।

 

मैं जब जब ग्राम खरसारू से केवलारी बस में जाता हूं 25/ रूपए किराया लिया जाता है, जबकि बस ग्राम मलारा से सीधा वैनगंगा नदी का पुल पार कर जाती है ग्राम डोब एवं देवकरन टोला नहीं जाती , बस में कोई किराया सूची उपलब्ध नहीं है ।

 

अभिषेक बघेल यात्री, निवासी ग्राम खरसारू ।

 

आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच कर लेते हैं, जो गलत चल रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे ।

 

देवेश बाथम, जिला अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सिवनी ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!