A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

उज्ज्वाला योजना में लूट खसोट मची है

 

 

 

गुमला।जिले में उज्ज्वला इज्ना में गड़बड़ झाला।गरीबो को गैस चूल्हा एवं सिलेंडर डकार गए एजेंसी संचालक 2018 में पास हुए गैस चूल्हा एवं सिलेंडर लाभुक महिलाओं को आज तक मिला नही।लभुकोंके द्वारा गैस मांगे जाने पर किया जाता है टाल मटोल।जिले में चुनावों को देखते हुए पक्ष एवं विपक्ष के नेता अपने अपने हिसाब से भर्ष्टाचार को मुद्दा बना रहे है जंहा भाजपा के दवारा राज्य सरकार को पूरी तरह घेरने का प्रयास किया जा रहा है वंही इंडिया गठबंधन बैकफुट पर नजर आ रही है।भाजपा के दवारा अपने सरकारों के दवारा चलाया जा रहे योजना में कोई भरष्टाचार नजर नहीं आ रही है हम बात कर रहे है केंद्र सरकार के दवारा महिलाओ के लिए चलाया जा रहा महत्वपूर्ण योजना उज्ज्वला योजना की।भाजपा के दवारा जोर शोर से विकसित भारत के अंतर्गत केंद्र सरकार के योजना का बखान किया जा रहा है लेकिन वे क्यों भुला बैठे है कि उज्वला योजना गुमला जिले के के गरीब आदिवाशियों एवं मूलवासियों के लिए अभिशाप बन गया है सरकार की नजर में तो योजना चल रही है।लेकिन हकीकत कुछ और बया करती है जिले के एजेंसी संचालको ने 2018 में पास हुए गैस कनेक्शन को आज तक उपभोग्ताओ को नहीं दिया है जब लाभुकों के दवारा कहा जाता है की हमारा गैस दीजिये तो एजेंसी संचालकों के द्वारा उन्हें सिर्फ दौड़ाया जाता है लेकिन गैस चूल्हा दिया नहीं जाता है एक गरीब लाभुक कितना बात एजेंसी का चक्कर कटेगा थकहार कर वह वापस चला जाता है। एजेंसी चालकों का हौसला देखिये केंद्र की मोदी सरकार पी जी वी टी परिवारों को शतप्रतिशत गैस देने की बात करती है लेकिन एजेंसी संचालको के द्वारा उन लोगो का भी गैस सिलेंडर डकार दिया गया है। किनते लोग रोज ऑफिस आते है और निराश वापस चले जाते हैं।

 

*एजेंसी संचालक किए क्या हैं*

 

2018 में पास हुए गैस सिलेंडर अभी तक लाभुक महिलाओ को नहीं दिया गया है।गैस सिलेंडर का दाम 960.50 रुपया होने के बावजूद 980 रुपया में बेचा जाता है गरीबो के दवारा 3 से 6 माह तक गैस सिलेंडर नहीं भरने के बाद।या 6 माह बाद रिफिलिंग कराने पर के वाई सी के नाम पर 200 रूपये का अवैध वसूली किया जाता है। इतना ही नहीं गैस ब्लैकरो को 960रुपये में गैस दिया जाता है लेकिन वंही कार्ड धारी ग्राहकों को 980 रुपये में दिया जाता है। जबकि एजेंसी संचालकों को 960.50 रूपये में होम डिलीवरी कर गैस सिलेंडर देना है।

 

*जिले में किस गैस एजेंसी के दवारा कितना पैसा वसूल किया जाता है गैस सिलेंडर का*

 

ए इन इंडेन ग्रामीण वितरक लकया सिसई 980, बाली इंडेन ग्रामीण वितरक तिर्रा बसिया 980, भरनो इंडेन ग्रामीण वितरक भरनो 980,बिशुनपुर इंडेन ग्रामीण वितरक बनारी बिशुनपुर 980, सिप्रियन इंडेन ग्रामीण वितरक चैनपुर 980, लालपरी इंडेन ग्रामीण वितरक गुमला 961,मां शेरावाली इंडेन गुमला 961, मरियम इंडेन ग्रामीण वितरक डुमरी 980,नरमा इंडेन ग्रामीण वितरक नरमा बिशुनपुर 980, साहू इंडेन ग्रामीण वितरक पालकोट 970 सीता इंडेन ग्रामीण वितरक रायडीह 980,पूजा भारत गैस गुमला 961, मां जगदम्बा भारत गैस ग्रामीण वितरक घाघरा 961, कसीर भारत गैस कसीर 980,डायमंड गैस एजेंसी सिसई 980,जयश्री एच पी ग्रामीण वितरक नाथपुर पालकोट 970, बाबा कपिल नाथ एच पी गैस ग्रामीण वितरक ममरला बसिया 980 रुपया में बेच जाता है।

 

*क्या कहते है इण्डिया गठबंधन के नेता*

 

कांग्रेस नेत्री बॉबी भगत का कहना है की भाजपा का नाम भरष्टाचार जननी पार्टी हो गया है जिस तरह से उज्ज्वाला योजना में लूट खसोट मची है उसको देखते हुए उज्ज्वला योजना का नाम महिला ठगी योजना रखा देना चाहिए।इस योजना में सिर्फ एजेंसी संचालको की मौज हुई है। ऐसी एजेंसियों का तत्काल लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए।

 

*इंडेन गैस के फिल्ड ऑफिसर ने फोन नही उठाया*

 

जब इंडेन गैस के फील्ड ऑफिसर तरुण कुमार से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई तो उसके द्वारा फोन नही उठाया गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!