
चित्रकूट 27 अप्रैल 2024
03 अभियुक्तों के कब्जे से 102 क्वार्टर देशी शराब बरामद की
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 अभियुक्तों 102 क्वार्टर देशी शराब बरामद की ।*
*(i).उ0नि0 पवन कुमार प्रधान थाना बरगढ़* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त ननकू पुत्र रामसजीवन निवासी कटैया डांडी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 55 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरगढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*(ii). उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा थाना पहाड़ी* तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त महेश प्रजापति पुत्र संतोष प्रजापित निवासी कहेटामाफी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को 17 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पहाड़ी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*(iii).उ0नि0 इमरान खान थाना राजापुर* तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त बालकेश सोनकर पुत्र लवलेश सोनकर निवासी गोस्वामी नगर कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।