http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। खुईयां जमीनी विवाद में मारपीट प्रकरण को लेकर आज चौथे दिन अनशन पर बैठे इन्द्राज नायक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में डाक्टर अमनदीप के अनुसार इन्द्राज नायक के स्वास्थ्य में काफी गिरावट के चलते कीटोन की मात्रा बढी हुई बताई गई साथ डॉक्टर अमनदीप ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में उनके शरीर में कीटोन की मात्रा और भी बढ़ सकती है, जो इन्द्राज नायक के सेहत के लिए खतरनाक होगी। धरने पर धरनार्थियों ने आज मुख्यमंत्री के नाम खुईयां उप तहसील में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा ज्ञापन के अनुसार छह जुलाई 2024 को सुबह दस बजे स्थानीय पुलिस थाने का घेराव किया जायेगा साथ ही आठ जुलाई को उपखंड कार्यालय नोहर का घेराव किया जायेगा। आज विभिन्न गांवों से धरनार्थी धरने में शामिल हुए ।