
‘ गला दवाकर जान से मारने का किया प्रयास
इगलास । कस्बा के सराय बाजार निवासी अकील पुत्र कमरूद्दीन खां का कहना है कि वह सोमवार सुबह मकान की मरम्मत करा रहा था । इस दौरान सायद व इसकी पत्नी नूरबानो व मुजायद , कालू , राहत अली गाली गलौज करने लगे । गाली देने का विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की । कालू ने जान से मारने की नीयत से गला दवा दिया अन्य लोगों ने उसे बचाया । आरोपित धमकी देकर चले गए । घटना सीसीटीवी में कैद हुई है । इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिकी पंजीकृत की गई है ।