A2Z सभी खबर सभी जिले की

पुलिस प्रशासन एवम माइनिंग विभाग की कार्यवाही



रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत Mob.No.9179977597

03 ट्रैक्टर ट्रॉली, 04 रेत छानने वाली छलनी, 01 सुपड़ी, 54 घन मीटर रेत जब्त

मनावर। (जिला धार) जिले में लगातार अवैध रेत उत्खनन की शिकायत प्राप्त हो रही थी इसी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक/ उप महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी अनु बेनीवाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पहल करने पर राजस्व एवं माइनिंग विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

दिनाक 02/07/2025 को पुलिस प्रशासन एवम माइनिंग द्वारा मनावर तहसील के ग्राम बडदा, उड़दना में सयुक्त करवाही की गई। जिसमे 03 ट्रैक्टर ट्रॉली, 04 रेत छानने वाली छलनी, 01 सुपड़ी, 54 घन मीटर रेत जब्त की गई।

कार्यवाही में नायब तहसीलदार राजेश भिंडे, चौकी प्रभारी अश्विन चौहान, माइनिंग इंस्पेक्टर संदेश पिपलादिया मौजूद रहे !

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन एवम माइनिंग विभाग ने बताया कि आगे भी अवैध रेत उत्खनन और विक्रय वालों के खिलाफ सतत उचित कार्यवाही की जाएगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!